
एक एकड़ में बने पुलिस यार्ड का ADM ने किया उद्घाटन, सीज गाड़ियों को खड़ा करने की परेशानी से मिलेगी राहत
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले के निचलौल सर्किल क्षेत्र के थानों में अब लावारिस या सीज वाहन दिखाई नहीं देंगे। थाना परिसर पूरी तरह से साफ-सुथरा दिखाई देगा। क्योंकि वाहनों को रखने के लिए थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सरहद से सटे बहुआर कला में रविवार को एडीएम पंकज कुमार वर्मा ने पुलिस यार्ड का उद्घाटन किया। राजस्व और विकास विभाग के सहयोग से करीब डेढ़ एकड़ भूमि में नौ लाख रूपये की लागत से पुलिस यार्ड का निर्माण कराया गया है। एडीएम पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि इस यार्ड को अभी और बेहतर तरीके से बनाया जाएगा। लंबे समय से पुलिस विभाग इसकी आवश्यकता महसूस कर रहा था। थाने में जगह न होने से पकड़े गए वाहनों को थाना के बाहर सड़क किनारे भी खड़ा करना पड़ जा रहा था। भारत नेपाल सरहद पर कस्टम, एसएसबी और एआरटीओ की ओर से वाहनों को पकड़ने के बाद वाहन खड़ा करने को लेकर समस्या आ रही थी। क्योंकि इनके ओर से पकड़े गए वाहनों को संबंधित थानों को सुपर्दगी कर दी जाती है। इतना ही नहीं कई थानों पर जगह के अभाव में बड़े वाहन सड़क किनारे ही खड़ा करना पड़ता था। जिससे हादसों का भी भय बना रहता था। इस यार्ड में सर्किल क्षेत्र के निचलौल, ठूठीबारी, कोठीभार, चौक, सोहगीबरवा से बरामद वाहनों को खड़ा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल